Bihar News-राजापाकर– थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर अंचलाधिकारी गौरव कुमार, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अंचल अमीन विकास कुमार, डाटा ऑपरेटर नवीन कुमार, शेखर कुमार सहित विभिन्न भूमि विवादों से संबंधित फरियादी अपने-अपने भूमि विवाद से संबंधित आवेदन लेकर शिविर में उपस्थित हुए।
सीओ गौरव कुमार ने अनेक भूमि विवादों को मौके पर उपस्थित दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया. वही शिविर में आए लोगों को बताया गया कि जो भी म्यूटेशन रिजेक्ट हो गए हैं उसके लिए डीसीएलआर महुआ में आवेदन देना होगा उनके आदेश पर फिर म्यूटेशन होगा .परिमार्जन केस में लोगों को सलाह दी गई कि जिन लोगों के खाता, खेसरा रकवा, नाम में गड़बड़ी है बे ऑनलाइन आवेदन कर करेंगे. उसके बाद संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी उसे सुधार कर सीओ के लोगीन पर भेजेंगे जहां से उनका सभी त्रुटियों का सुधार होगा. आज शिविर में कृष्णा पांडे बनाम जितेंद्र पांडे दोनों घर हरपुर मुकुंद एवं अमित कुमार बनाम विकास कुमार घर बैकुंठपुर दोनों केस में दखल कब्जा का विवाद था जिसे देखा तथा अगले शिविर में दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात लेकर आने का निर्देश दिया।
वहीं देव प्रसाद राय बनाम हरदेव राय ग्राम बकरी बराई के भूमि विवाद को देखा. दोनों पक्ष में भूमि विवाद में एक पक्ष विरोध किया गया. वहीं थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भूमि विवाद में आए लोगों को स्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया।