Bihar News-राजापाकर –थाना परिसर राजाफपाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
.मौके पर सीओ गौरव कुमार, अपर थाना अध्यक्ष संदीप मंडल, एएसआई सजीवन पासवान, अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन कुमार शेखर कुमार आदि उपस्थित हुए. शिविर में अनेक भूमि विवाद से संबंधित फरियादी अपने-अपने आवेदन कागजात लेकर पहुंचे अनेक वादों का अंचलाधिकारी ने दोनों पक्ष की सहमति से भूमि विवाद का मौके पर निपटारा किया।
शिविर में सोनेलाल पासवान बनाम लखेन्दर पासवान ग्राम चक्रराजो के भूमि विवाद को देखा जिसमें दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात लेकर अगले शिविर में आने का निर्देश दिया गया. वहीं अमरनाथ गुप्ता बनाम कृष्ण मोहन शाह ग्राम बरियारपुर के भूमि विवाद को भी देखा .जिसमें एक पक्ष उपस्थित हुए दूसरे पक्ष उपस्थित नहीं हुए. जिन्हें थाना अध्यक्ष द्वारा नोटिस देकर अगले शिविर में आने का निर्देश दिया गया. पिछले शिविर में आए नागेंद्र प्रसाद सिंह बनाम राजेश कुमार के भूमि विवाद को भी देखा जिसमें दखल कब्जा को लेकर विवाद था. जिसमें दोनों पक्ष शिविर में उपस्थित नहीं हुए।
दोनों को अगले शिविर में आने के लिए नोटिस जारी किया गया. वहीं थाना अध्यक्ष ने भूमि विभाग से संबंधित दोनों पक्षों को स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने क का निर्देश दिया एवं आपस में कोई विवाद नहीं करने की बात कही।