Bihar News : राजापाकर –राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर के परिसर में आयोजित किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।. कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर रवि रंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रचार्य डॉक्टर श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है तो स्त्री एवं पुरुष रूपी पहिए का समान रूप से आगे बढ़ना होगा।
महिलाओं को अपना सम्मान पाने के लिए बहुत संघर्ष किया. समाज दोनों से मिलकर बना है. हमारा कर्तव्य है कि हम अपने घर समाज एवं देश में महिला और पुरुषों के लिए समान नीति बनाएं. प्रोफेसर डॉक्टर जया चौधरी ने कहा कि ब्रह्मांड की शक्ति महिला से है. नारी के कई रूप होते हैं. आज की नारी दुर्बल नहीं बल्कि सबल बने .नारी के बिना तो समाज देश काल और पुरुष अधूरा है. हम महिलाओं को सम्मान एवं उसकी मदद कर ही देश को विकसित बना सकते हैं. डॉक्टर पूजा कुमारी ने कहा कि महिलाओं को कमजोर ना समझे. महिला जहां भी सशक्त है वह घर समाज और देश शक्तिशाली है. महिला के विकास में पुरुष एवं पुरुष के विकास में महिला का योगदान है।
डॉक्टर श्वेता राय, छात्रा मनीषा कुमारी, पूजा सिंह, करीना कुमारी, भारती कुमारी ,अंकिता एवं छात्र शिवम कुमार, आदित्य कुमार, अजीत कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।