Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर उत्तरी पंचायत स्थित राजापाकडर चौरी पर ग्राम वार्ड 8 में नवनिर्मित नीलकंठ तपेश्वर नाथ मंदिर में भोले बाबा के शिवलिंग  स्थापना

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । प्राण प्रतिष्ठा को ले चार दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू हो गया. आज रविवार को हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

Bihar News-Rajapakar--- Installation of Shivling of Bhole Baba in the newly constructed Neelkanth Tapeshwar Nath temple in village ward 8 at Rajapakar Chowri located in Rajapakar North Panchayat of the block area. कौनहारा घाट हाजीपुर से गंगाजल कलश में भरकर 551 महिलाओं द्वारा शनीचर हाट चौक स्थित काली स्थान परिसर से पंडित एवं वेदाचार्य द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूरी कर कलश यात्रा निकाली गई. जो प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार हाई स्कूल चौक होते हुए नवनिर्मित मंदिर परिसर को पहुंची।

वहीं कल सोमवार को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा, मंगलवार को सत्यनारायण पूजा एवं भगवान का घृतढारी मटकोर एवं बुधवार को 24 घंटे का अष्टयाम यग प्रारंभ होगा. कलश यात्रा काफी भव्य एवं हरसोलाश पूर्वक निकला गया. जिसको देखने के लिए मुख्य बाजार राजापाकर के दोनों तरफ महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई. नवनिर्मित मंदिर में आज सुबह से ही महिला पुरुष बच्चों द्वारा मंदिर के परिक्रमा कर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किया गया. वही चार दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम को ले मंदिर परिसर के अगल-बगल पूजन सामग्री, सौंदर्य परसाधनों, मिठाइयों की दुकान सजी देखी गई . वहीं भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. यह कार्यक्रम राजापाकर चौरीपर के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है।

Bihar News-Rajapakar--- Installation of Shivling of Bhole Baba in the newly constructed Neelkanth Tapeshwar Nath temple in village ward 8 at Rajapakar Chowri located in Rajapakar North Panchayat of the block area.कार्यक्रम के व्यवस्थापकों में महेंद्र राय, टूना राय ,जगदीश प्रसाद सिंह, जवाहर राय, चंदन कुमार ,बैद्यनाथ राय, राजू कुमार, शंकर राय, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, दशरथ राय, दिनेश राय, नंटुन राय, विनोद कुमार, बिलट राय,महेश राय आदि शामिल है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स