Bihar News-राजापाकर– सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता रथ के द्वारा दी जा रही है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । आज मंगलवार को सहकारिता रथ प्रखंड कार्यालय को पहुंचा. उसके बाद प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पतार पैक्स एवं रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पैक्स भवन पर सहकारिता रथ रवाना हुआ।
जहां रथ पर लगे बड़े स्क्रीन के द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बिहार राज फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, गोदाम निर्माण, सहकारी भवन निर्माण, विहार राज सब्जी पर संस्करण एवं विपणन योजना, खाद्यान्न आपूर्ति अधिप्राप्ति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दी गई. मौके पर महिला पुरुष किसानो की भारी भीड़ देखी गई. किसानों को सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को बताया गया कि किसान अपने फसलों को पंचायत में गठित पैक्सो में ही अपने फसल को बिक्री करें ताकि उनके सही फसल का उन्हें मूल्य प्राप्त होगा।
वहीं पैक्स में उपलब्ध विभिन्न कृषि यंत्रों का भी उपयोग करें. ताकि उन्हें बाहर के कृषि यंत्र से कम मूल्य में कृषि यंत्र प्राप्त होगा एवं बेहतर खेती आधुनिक तरीके से कर सकेंगे. मौके पर उपस्थित रामपुर रत्नाकर उर्स सरसई पैक्स के पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार शर्मा एवं मीरपुर पतार पैक्स के पैक्स अध्यक्ष शंभू कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा किसानो के लिए सहकारिता के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
जिसका किसान लाभ उठावे . वहीं आगामी 3 मार्च को सभी पैक्सो भवन पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी उन्हें सहकारिता द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानो को दी जाएगी।