Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– राजापाकर प्रखंड में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फेज-2 में

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर

पदाधिकारी-कर्मचारी एवं पंचायतीराज के प्रतिनिधि द्वारा गड़बड़ी करने का मामला उजागर हुआ है,।प्रखंड में इस योजना का ऐसा ठेकेदार कार्य कर रहा है जो अवैध राशि वसूलने के लालच में सोलर लाइट को प्रखंड एवं पंचायत से चयनित सूची को दरकिनार कर अपने मर्जी से वार्डवार लाइट लगाकर खोरम पूरा कर रहा है. प्रखंड अंतर्गत जाफरपट्टी पंचायत के लोगों ने सोलर स्ट्रीट लाइट में।Bihar News:-Rajapakar-- In the Chief Minister's dream project Chief Minister Seven Nischay Yojana Phase-2 in Rajapakar block

गड़बड़ी को लेकर बीडीओ, बीपीआरओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है. जाफरपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या सात एवं वार्ड संख्या आठ में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई है  ।पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्यों द्वारा बनाये गये सूची को ताक पर रखकर प्रत्येक वार्ड में गलत जगह पर लाइट लगा दिया गया। विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सोलर स्ट्रीट लगाने वाले ठेकेदार के लोगों ने बिचौलिए से ताल मेल करके अवैध राशि का का उगाही किया और चयनित सूची को हेरफेर करके अन्य जगहों पर लाइट लगा दिया. मंगलवार को जाफरपट्टी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्जून सिंह एवं पंचायत के दर्जनों लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त।

Bihar News:-Rajapakar-- In the Chief Minister's dream project Chief Minister Seven Nischay Yojana Phase-2 in Rajapakar block
आवेदन देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स