Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के जन्मदिन पर वृक्ष भेंट कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
विद्यालय परिसर में मुखिया जिला संघ अध्यक्ष मंजे लाल राय एवं जल जीवन हरियाली एवं पर्यावरण के प्रखंड ब्रांड एंबेसडर कैप्टन महेंद्र राय द्वारा छात्र छात्राओं के जन्मदिन के अवसर पर पेड़ भेंट किया गया. तथा बच्चों को वृक्ष के लाभ के बारे में बताया गया।
बच्चों को जन्मदिन पर मिले गिफ्ट में बृझ को अपने घरों के आसपास लगाने की सलाह दी गई. बच्चों को बताया गया कि वृक्ष हमारे मित्र हैं इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध होता है. अपने आसपास के लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें. जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजे लाल राय ने बच्चों को जन्मदिन की बधाई दिया तथा कहा कि वृष लगाना एवं उसे बचाना ही काफी नहीं है बल्कि और लोगों को इस शुभ कार्य में जोड़ना भी जरूरी है।
बच्चों को शपथ दिलाया गया कि हम अपने आसपास वृक्ष लगाएंगे, लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया. वहीं विद्यालय परिसर में भी अनेक हवादार ,फलदार एवं फूलों के अनेक वृक्ष लगाए गए।