Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत कर्मी युद्ध स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण का आवेदन का ऑनलाइन कर रहे है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

ज्ञात हो की प्रखंड के सभी बीएलओ जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, किसान सलाहकार ,विकास मित्र ,कृषि समन्वयक, पंचायत सचिव अपने अपने मोबाइल से प्रखंड सभागार में बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का आवेदन ऑनलाइन कर रहे है. वह अपने-अपने बुथ लेवल के क्षेत्र में प्रपत्र भरकर प्रखंड कार्यालय सभागार में आकर आवेदन का ऑनलाइन कर रहे हैं ।

Bihar News-Rajapakar-- In the block office auditorium, Panchayat workers are applying online for voter revision on a war footing.

जहां उन्हें परेशानी होती है उसके लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं वह उनके समस्या का समाधान करते हैं .वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि 25 जुलाई तक आवेदन जमा करने के बाद जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है या बेघर या घर से बाहर है एवं आवेदन नहीं भर सके हैं.उनसे दावा आपत्ति लिया जाएगा एवं उनके समस्या पर विचार कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा .वहीं उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 11 तरह की के पहचान पत्र मान्य होंगे ।

Bihar News-Rajapakar-- In the block office auditorium, Panchayat workers are applying online for voter revision on a war footing.

25 जुलाई के बाद सभी बीएलओ घर-घर जाकर उनसे पहचान पत्र इकट्ठा कर उन्हें ऑनलाइन करेंगे.  जो 18 प्लस मतदाता है जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है उनका भी प्रपत्र छः आवेदन भरकर मतदाता  सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स