Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– थाना परिसर राजापाकर में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को ले प्रखंड क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

ज्ञात होगी कि 20 जून से 25 जून तक सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया.  24 व्यक्तियों के लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया .दोनाली बंदूक, एक नाली बंदूक, पिस्टल आदि विभिन्न हथियारों एवं कारतूस का सत्यापन  किया गया।

Bihar News-Rajapakar-- In order to conduct the upcoming assembly elections peacefully and fairly, physical verification of all the licensed weapons of the block area was done in the police station premises Rajapakar. अंचलाधिकारी गौरव कुमार एवं  थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों को थाना में हथियार लाकर सत्यापन करना जरूरी है. जांच के दौरान हथियार की स्थिति, लाइसेंस नवीकरण की स्थिति तथा कारतुसो की संख्या आदि की जांच की गई. अंचलाधिकारी ने कहा कि अपने लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा ।

Bihar News-Rajapakar-- In order to conduct the upcoming assembly elections peacefully and fairly, physical verification of all the licensed weapons of the block area was done in the police station premises Rajapakar. मौके पर हथियार सत्यापन करने वाले लोगों में लालबाबू राय पिता स्वर्गीय रामविलास राय ग्राम बखरी बराई ,शिवदयाल पासवान पिता मंगल पासवान ग्राम चक्रराजो, सुरेंद्र राय पिता गन्नौर राय ग्राम बखरी बराई, मंजे लाल राय पिता सिपाही राय बैकुंठपुर, गजेंद्र कुमार सिंह पिता नुनु लाल सिंह हरपुर हरदास, सुरेंद्र राय पिता गन्नौर राय, राजवंशी राय पिता प्रभु राय ग्राम बसरा आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स