Bihar News-राजापाकर।केसीआई विद्यालय, राजापाकर में शुक्रवार को आयोजित एक विशेष समारोह में विद्यालय प्रशासन द्वारा सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता झलक रही थी।
विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा की यह सम्मान समारोह बच्चों को भविष्य में आगे की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करेगा। समारोह में 12वीं कक्षा के दीपांशु राज, आशि शिवशंकर गिरी, कृष्णा कुमार, ब्यूटी कुमारी, विवेक कुमार, लक्ष्य भारत, प्रशांत कुमार, ऋषिकेश रंजन, श्रीजा शिवशंकर गिरी, श्रेष्य भारद्वाज, रौशन कुमार और हर्षिका सिंह को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 10वीं कक्षा के रितिक, प्रतीक रंजन, विशाल, खुशी, वर्षा, सिंदुरा, सृष्टि, अनुष्का, तेजस्वी, अमित, अभिषेक, पीयूष, आयुष, काजल आदि को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी ने कहा कि यह सम्मान समारोह छात्रों को प्रोत्साहित करेगा और आने वाले वर्षों में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर उपस्थित शिक्षकों में आदर्श कुमार, महेंद्र राय, शिवशंकर वर्मा, जवाहर राय, अभिषेक कुमार, अमरनाथ राय, पिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंचला कुमारी आदि है।