संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।. संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर संस्थान के निदेशक अमरनाथ चौहान ने होली के महत्व के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि होली प्रेम एवं सद्भावना और भाईचारे का त्यौहार है।
गिले शिकवे भुलाकर के कदम कदम पर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. मौके पर हमें सभी तरह के पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे से गले मिलना चाहिए व अपने से बड़े जनों का आशीर्वाद लेना चाहिए. उन्होंने बच्चों को यह संदेश भी दिया कि वे प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करें।
शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सनी सिंह, गौतम कुमार, कुमारी उत्तम, सनी सिंह, सुधीर, छोटू सिंह सचिन कुमार आदि मौजूद रहे.