Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के परिसर में फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी रामराज सिंह बीएचए सौरव रंजन, धर्मेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया।

Bihar News-Rajapakar--Filaria Mass Drug Administration (MDA) program was inaugurated in the premises of Community Health Center Rajapakar

इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि गण, स्वास्थ्य कर्मी गण एवं आम जनों ने एमडीए के तहत दी जाने वाले फाइलेरिया बीमारी रोकथाम के लिए तीन प्रकार की दवाइयां का सेवन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी रामराज सिंह ने बताया कि फाइलेरिया का दवाई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 10 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक घर-घर जाकर खिलाना है। उसके बाद 24 से 27 फरवरी तक स्कूलों आंगनबाड़ी केदो में जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाया जाएगा।इस दौरान 91 दलों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव को लेकर तीन तरह के दबा क्रमश: एल्बेंडाजोल, डी. ई. एल, आईवर मेट्रीन का सेवन कराया जाएगा. फाइलेरिया की दवा 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं या गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा का सेवन नहीं करना है।

Bihar News-Rajapakar--Filaria Mass Drug Administration (MDA) program was inaugurated in the premises of Community Health Center Rajapakar फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है.  पहले तो सामान्त: कोई लक्षण दिखाई नहीं देता. उसके बाद बुखार, हाथ पैर में दर्द या सूजन तथा पुरुषों के जनन अंग में व उसके आसपास दर्द या सूजन, संक्रमण होने के 10 से 15 वर्ष बाद लक्षण दिखाई देता है. किसी परेशानी की अवस्था में नजदीक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स