Bihar News:-राजापाकर– पशु चिकित्सालय बैद्यनाथपुर के कार्यालय परिचारी सह पशुपालन कर्मी के सेवानिवृत्ति पशु चिकित्सालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर अनेक पशु चिकित्सक एवं पशुपालन कर्मी उपस्थित हुए. उपस्थित पशु चिकित्सक डॉक्टर रुचि कुमार राजापाकर ,डॉ गणेश कृष्ण कुमार महुआ, डॉक्टर धर्मवीर कुमार सिंह बिदुपुर, मोबाइल वैक्सीन यूनिट के डॉक्टर अंकिता कुमारी, डॉक्टर दीपंकर कुमार सहित अनेक पाराभेट कर्मियों एवं टीकाकर्मियों द्वारा मिथिलेश कुमार सिंह को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया।
मौके पर पशु चिकित्सक डॉक्टर रुचि कुमार ने कहा कि बैद्यनाथपुर पशु चिकित्सालय में मिथिलेश कुमार सिंह का कार्य बरा ही सराहनीय रहा है।समय से अस्पताल पहुंचना एवं कार्य करना उनके मुख्य विशेषता थी. सेवा काल में उनका कार्य शैली अच्छा था. लोगों ने उनके बेहतर दीर्घायु जीवन की कामना किया. वे छपरा जिला के नया गांव निवासी थे।
मौके पर उपस्थित पारा भेंट कर्मियों एवं टीका कर्मियों में विनोद कुमार गुप्ता, विकास कुमार, विशंभर कुमार, शत्रुघन कुमार, रविषेक कुमार, सरोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद नहरुल शिकारी सहित स्थानीय गणमान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।