Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में ईद उल फितर का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हषोल्लास पूर्वक मनाया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /राजापाकर
विभिन्न मस्जिदों पर आज सुबह मुसलमान भाई नए-नए कपड़े पहन कर पहुंचे एवं मस्जिद में नमाज अदा की. उसके बाद एक दूसरे से गल मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया. वहीं विभिन्न मस्जिदों पर ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी।Bihar News:- Rajapakar- Eid ul Fitr festival was celebrated peacefully and joyously in various parts of the block area

 

मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल तैनात किए गए थे .मस्जिदों के आसपास विभिन्न मिठाइयों की दुकानें सजी थी जिस पर भारी भीड़ देखी गई.,वही मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 मस्जिद टोला स्थित मस्जिद परिसर में आसपास के मुसलमान भाइयों ने मस्जिद परिसर में नमाज अदा किया ।एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया. एक दूसरे को मीठा भोजन सेवई काजू किशमिश के साथ बने पकवान एक दूसरे को खिलाया. हिंदू भाई भी कार्यक्रम में शामिल हुए।अपने-अपने दोस्त मुसलमान भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया एवं मीठा सेवइयां चखी. प्रखंड क्षेत्र के अलीपुर, जाफरपटाठी, भलुई, दर्जी टोला, कल्याणपुर बखरी आदि जगहों पर ईद के मौके पर मस्जिद के आसपास मिठाइयां एवं मेले का आयोजन किया गया।Bihar News:- Rajapakar- Eid ul Fitr festival was celebrated peacefully and joyously in various parts of the block area

थाना प्रभारी बिना कुमारी सुबह थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर अपने सुरक्षा बलों के साथ निगरानी करते देखे गए ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स