Bihar News:-राजापाकर –आज सुबह दस बजे आग लगने से भलुई पंचायत के पंचई जगदीश ग्राम में छह परिवारों के घर जलकर राख हो गया है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
आग लगने से घर में रखें सभी सामान कपड़ा, बर्तन, जमीन का कागज ,रुपया, फर्नीचर सभी जलकर राख हो गए।परिजनों ने बताया कि इससे लाखों रुपए की छती का अनुमान है. इस संबंध में सभी अग्निपीड़ित परिवार ने राजापाकड़ थाने में आवेदन दिया है।
जिसमें कहा है कि आज सुबह शनिवार को दस बजे घर में खाना बना रहे थे कि चूल्हा के चिंगारी तेज हवा के कारण उड़कर अगल-बगल के छह घरो में आग लग गई .तो हल्ला हंगामा किया तो स्थानीय ग्रामीण एवं राहगीर मौके पर पहुंचे एवं बगलगीर राजू राय के सोलर पंप से पानी चला कर आग पर काबू पाया गया.।
घटना की सूचना स्थानीय विधायक को भी दी गई. उनके द्वारा स्थानीय पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव मौके पर पहुंचे एवं अग्निप्रीत परिवार से मिलकर हर संभव सहायता सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया।
अग्निपीड़ित परिवारों में तेतरी देवी पति प्रमोद राय, कुंती देवी पति रामा राय, सिंधु देवी पति मुकेश राय ,कृष्णा देवी पति देवकी राय, रूबी देवी पति मिथलेश राय, प्रेम राय पिता रघुनाथ राय शामिल है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया उपेंद्र राय मौके पर पहुंचे एवं ।
पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. तथा प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचकर सीईओ को आवेदन देकर सहायता की मांग की. तत्काल अंचल अधिकारी द्वारा अग्नि प्रीत परिवार को एक-एक तिरपाल रहने के लिए दिया गया है. बाकी अनुदान की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही।