Bihar News-राजापाकर—13 जुलाई 2025 को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित व्यवसायी महासम्मेलन के प्रचार रथ को भाकपा-माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने पार्टी का झंडा दिखाकर किया रवाना

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार से भाकपा-माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने 13 जुलाई 2025 को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित हो रहे व्यावसायिक महासम्मेलन के प्रचार रथ को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि वैशाली जिला सहित पूरे बिहार में सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स देने वाले व्यवसाईयों की हत्याएं हो रही है. इनके दुकानों में लूटपाट हो रही है. इसे रंगदारी की वसूली की जा रही है. परंतु सरकार ने आज तक व्यवसाईयों की सुरक्षा के लिए आयोग का गठन नहीं किया. उनके सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया. छोटे मझौले दुकानदारों को जीएसटी के दायरे में रखकर इनका दोहन किया. खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगाने से खुदरा व्यापार पर असर पड़ा है. ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण व्यवसायी आज मंदी का सामना कर रहे हैं. कई दुकानदारों की बिक्री इतनी घट गई है की दुकान का किराया देने में भी वे असमर्थ हैं. ऐसी स्थिति में व्यवसाईयों का संगठन बनाकर अपनी हिफाजत और व्यवस्थाएं के विकास के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. व्यवसाईयों को सरकार द्वारा बिना ब्याज के कर्ज देने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए वे सभी महाजनों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेकर व्यापार करने को मजबूर हैं. व्यवसाय में मंदी के कारण कर्ज नहीं चुका पाने पर उन्हें अपमान की जिंदगी जीना पड़ता है. व्यवसाईयों को उन्होंने भरोसा दिलाया की व्यावसायिक सुरक्षा आयोग के गठन, छोटे मझौले व्यवसाईयों को और खाद्य पदार्थों को जीएसटी के दायरे से बाहर लाकर जीएसटी समाप्त करने, बिना ब्याज के कर्ज देने, ऑनलाइन व्यापार को सीमित करने, बाजारों में रोशनी, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाने, जल निकासी, सार्वजनिक शौचालय निर्माण आदि के लिए जारी व्यवसायों के आंदोलन को भाकपा-माले सक्रिय समर्थन कर रही है. उन्होंने अपील किया कि आप सभी अपने पेशे के आधार पर संगठन बढ़ाकर आगे बढ़िए. हमारी पार्टी आपके साथ है।
इस अवसर पर पार्टी नेता ज्वाला कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, जवाहर राय, रामनाथ सिंह, मजिंदर शाह, राजेंद्र राय, सहित अनेक दुकानदार मौजूद थे।