Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपने सुरक्षित राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के जनता का समस्या की जानकारी ली

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । जाफरपट्टी पंचायत अंतर्गत हरपुर हरदास गांव के हरदास वीर स्थान सामुदायिक भवन परिसर में शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच लोगों हालचाल लिया. विधायक के पहुंचते हीं स्थानीय महिलाओं का हुजूम हो गया जहां उन्होनें सभी लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. जहां कुछ लोगों ने बताया कि राजापाकर प्रखंड में राशनकार्ड बनाने तथा मनरेगा के कार्यों में परेशानी हो रही है।

Bihar News-Rajapakar-- Congress MLA Pratima Kumari inquired about the problems of the people of her reserved Rajapakar assembly constituency वृद्ध-विधवा, विकलांग पेंशन योजना के लाभुकों से भी मुखातिब हुए. विधायक ने सामुदायिक स्थानों पर चिन्हित करके पीएचईडी से चापाकल, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सामुदायिक स्थानों पर लाईट लगाने का विभागीय प्रयास करने की बात कहीं. उन्होनें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजना के लाभ लेने के लिए कोई बिचौलिए के पास नहीं जाये स्वयं प्रखंड कार्यालय में जाकर आवेदन करे. अगर कोई बिचौलिया कोई काम में पैसा मांगता है तो उसे एक रुपये नहीं दे. जरुरत पड़ने पर मुझे कॉल करे हम सभी समस्याओं का निबटारा करायेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी बिचौलिए को पैसा नहीं दे।

Bihar News-Rajapakar-- Congress MLA Pratima Kumari inquired about the problems of the people of her reserved Rajapakar assembly constituencyआवास योजना पूरा फ्री है. यदि कोई पैसा मांगता है या डराता धमकाता है तो बताये कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर से हीं उन्होंने सड़क-नाले का निर्माण कराने के लिए विभागीय पदाधिकारी को फोन करके बताया. मौके पर मुखिया संजय राम, सुबोध पटेल, राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, वार्ड सदस्य लक्ष्मण कुमार, अर्जुन मांझी, पवन दास, अभीषेक शर्मा गोलु, धर्मेंद्र दास,  तुलसी यादव, अनंत सिंह, राजीव यादव, भोला दास, विनोद दास, वीरेंद्र दास, विजय पटेल, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, पिन्टू कुमार, विकास पटेल, सुनील सिंह उर्फ नुनू सिंह, विकास कुमार आदि शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स