Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर–राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की छात्रा चांदनी कुमारी ने 457 अंक लाकर रौशन किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर ।

मखदुमपुर पोखरैरा की छात्रा चांदनी कुमारी पिता वीरेंद्र सिंह ग्राम अलीपुर बनबीरा ने मैट्रिक की परीक्षा में 457 अंक लाकर परिवार, विद्यालय एवं गांव का नाम रोशनय किया है ।

Bihar News:-Rajapakar--Chandni Kumari, a student of Government Upgraded Secondary School, brought glory to the students by scoring 457 marks

चांदनी कुमारी के पिता साधारण किसान है. खेती ही उनका आय का मुख्य स्रोत है .उन्होंने बताया कि चांदनी शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रही है ।विद्यालय के अलावा उसने अलीपुर में संचालित अपेक्स कोचिंग सेंटर में अपनी पढ़ाई किया एवं स्वाध्याय कर विद्यालय में अच्छा अंक प्राप्त किया।उसने बताया कि वह आगे पढ़ाई जारी रखेगी एवं उसका सपना डॉक्टर बनने का है।

Bihar News:-Rajapakar--Chandni Kumari, a student of Government Upgraded Secondary School, brought glory to the students by scoring 457 marks

डॉक्टर बनकर वह समाज की सेवा करनी चाहती है. उसके इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार ,विकास कुमार, संतोष कुमार ने बधाई दिया है. एवं अन्य बच्चों के लिए इनकी सफलता को प्रेरणा स्रोत बताया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स