संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । अपने-अपने पंचायत में लगने वाल शिविर का प्रचार प्रसार करें. अपने वार्ड सदस्य पंच सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को शिविर के बारे में बताएं कि वह अपने विभिन्न समस्याओं को ले शिविर में आवेदन दे. ताकि उसका मौके पर निपटारा किया जा सके ।

जो समस्या प्रखंड स्तर की है उसे प्रखंड से निष्पादित किया जाएगा. जो जिला की समस्या है उसे जिले में भेजा जाएगा. ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में लग रहे शिविर में प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों को जानकारी नहीं हो रही है. जिसे उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. नहीं शिविर में जानकारी के अभाव में लोग आ रहे हैं।

विभिन्न पंचायत में लगने वाल के निर्धारित तिथि 19 मार्च को नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत, 21 मार्च को राजापाकर उत्तरी पंचायत, 24 मार्च को राजापाकर दक्षिणी पंचायत, 26 मार्च को भलूई पंचायत, 28 मार्च को बैकुंठपुर पंचायत, 1 अप्रैल को बखरी पंचायत, 3 अप्रैल को गौसपुर पंचायत, 7 अप्रैल को जाफरपटी पंचायत एवं 9 अप्रैल को बाकरपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है।