Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर के परिसर में प्रखंड स्तरीय टीएम मेल 2025 का आयोजन किया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । जिसमें एक से पांच तक के बच्चे को पढ़ने के लिए शिक्षको द्वारा टीएलएम का निर्माण किया गया. मेले में पांच विषयों गणित, हिंदी, पर्यावरण, विज्ञान, इंग्लिश से संबंधित शिक्षकों द्वारा स्टॉल लगाया गया।

Bihar News-Rajapakar-- Block level TM Mail 2025 was organized in the premises of PM Shri Government Middle School Rajapakar

मेले में प्रखंड के सभी 13 संकुल के शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए. कार्यक्रम का डीपीओ वैशाली राजन गिरी द्वारा उद्घाटन किया गया एवं हर स्टॉल पर जाकर शिक्षकों द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित कलाकृति का अवलोकन किया. अवलोकन के पश्चात उनका मार्गदर्शन देते हुए उनके कार्यों की सरहाना किया तथा भविष्य में इसे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

Bihar News-Rajapakar-- Block level TM Mail 2025 was organized in the premises of PM Shri Government Middle School Rajapakar

मेले में पर्यावरण से संबंधित, गणित से संबंधित जोड़ घटाओ एवं अन्य विषयों से संबंधित शिक्षण सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया. प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बखरी उर्दू को शिक्षक मुर्शीद आलम को उर्दू भाषा में सर्वश्रेष्ठ शिक्षण सामग्री को प्रदर्शित करने के लिए दिया गया. दूसरा स्थान गौसपुर बरियारपुर कन्या के राजकुमार राम, तीसरा स्थान लगुराव कन्या पश्चिमी भाग आभा कुमारी, चौथा स्थान एनपीएस पचई मुबारक के शिक्षक मोहम्मद नुरेन, एवं पांचवा स्थान राजकीय मध्य विद्यालय बंघारा के कृष्णा कुमारी को प्राप्त हुआ. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, संजय कुमार, हरिनंदन कुमार ,कोमल कुमारी, बिंदु कुमारी, नेहा कुमारी, राजेश कुमार, पुष्पा कुमारी, नीलम कुमारी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स