Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड जदयु कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ले बुथवार विभिन्न पंचायत में बैठक कर बूथ कमेटी को मजबूत करन करने पर चर्चाएं हो रही है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

प्रथम चरण के बाद अब द्वितीय चरण की वर्चुअल लाइब पंचायत बार एवं बुथवार कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

Bihar News-Rajapakar-- Block JDU workers are discussing strengthening the booth committee by holding meetings in various panchayats on booth-wise basis for the upcoming assembly elections.

आज मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर उत्तरी पंचायत, बाकरपुर, गौसपुर बरियारपुर, एवं राजापाकर दक्षिणी पंचायत में बुथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जदयु प्रत्याशी महेंद्र राम एवं राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य संतोष कुशवाहा ने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया. तथा बुथ  जीतो चुनाव जीतो का नारा दिया. बैठक मे बुथ कमेटी को मजबूत करने को ले विभिन्न विषय पर चर्चा हुआ. वहीं बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं को सारी योजनाओं का प्रचार प्रचार करने एवं आम जनता को उसकी जानकारी देने एवं उसे लाभान्वित करने की बात कही. वही बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा है तथा उनके हित में विभिन्न योजनाएं का लाभ सभी को मिल रहा है. वृद्धा पेंशन के तहत सभी पेंशनधारियों को 1100 रुपए दिए जाने की घोषणा का सभी लोगों ने स्वागत किया. तथा कहा कि इससे बृद्घ जनों, विकलांगों, असहाय, निर्धन व्यक्ति को लाभ मिलेगा।

Bihar News-Rajapakar-- Block JDU workers are discussing strengthening the booth committee by holding meetings in various panchayats on booth-wise basis for the upcoming assembly elections.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयु अध्यक्ष अवधेश राय ने किया। मौके पर उपस्थित जदयु कार्यकर्ताओं प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, भीम कुमार ,शिवनाथ सिंह, सकलदेव सिंह, अरुण पटेल, भूषण कुमार, सत्रोहन सिंह, अशोक सिंह, रणजीत राय, बबलू कुमार, संजीत राय ,गोवर्धन ठाकुर, शंकर पंडित, मुन्ना कुमार, संजय कुमार कुशवाहा एवं सभी बुथ कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स