Bihar News-राजापाकर –प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के अध्यक्षता में उनके आवास बैकुंठपुर में आयोजीत की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
. मौके पर पार्टी के अनेक कार्यकरता उपस्थित हुए. बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया एवं कार्यकर्ताओं को अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया गया. वही बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन द्वारा बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार राम को बनाए जाने पर सभी कार्यकर्ता ने हर्ष वक्त करते हुए बधाई दिया तथा कहा कि वे कांग्रेस के कद्दावर नेता सह पुर्व मंत्री स्वर्गीय दिलकेस्वर राम के पुत्र है।
राजनीति के मझे हुए खिलाडी हैं. उनके नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा. सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, सोनिया गांधी, राजीव गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दिया है।
बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, ब्रजमोहन सिंह, संगीता देवी ,जब्बार अंसारी, इदरीश मियां, संजय कुमार, अखिलेश कुमार, शोभा देवी, मुन्ना सिंह, गौरव कुमार, अभिजीत कुमार सहित अनेक कार्य करता शामिल है।