Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल का प्रखंड क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया गया 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

ज्ञात हो की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के मानसिंहपुर फतेहपुर गांव में ऐसे निजी कार्यक्रम शादी समारोह मे भाग लेने गुरुवार की रात्रि बेलकुण्डा होते हुए फतेहपुर जा रहे थे।

Bihar News-Rajapakar-- Block BJP workers gave a grand welcome to BJP state president Dr. Dilip Jaiswal by garlanding him at Belkunda Chowk in the block area. बेलकुंडा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुआ एवं कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाने का आह्वान किया. उसके बाद शादी समारोह में भाग होने के लिए रवाना हो गए।

Bihar News-Rajapakar-- Block BJP workers gave a grand welcome to BJP state president Dr. Dilip Jaiswal by garlanding him at Belkunda Chowk in the block area.

मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. स्वागत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता लाल जी कुमार राकेश, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ, जिला मंत्री पप्पू शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष माधवी सिंह, सुबोध सिंह, बाल्मीकि सिंह, सुनील शर्मा, अमरेश सिंह, विपिन चंद्रवंशी, अरविंद पासवान, राकेश चौरसिया, ऋतिक रौनक, मोनू पंडित के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स