Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— डॉ० दिलीप जायसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा राजापाकर मंडल कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर . भाजपाईयों ने एक दूसरे की रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाइया बाट कर जश्न मनाते हुए नये प्रदेश अध्यक्ष जी का शुभकामना दी है. तथा सभी भाजपाईयों ने एक स्वर में यह कहा कि संगठन में उनके नेतृत्व में नया कृति आयेगा .क्योंकि वे जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहें हैं. वे एक कुशल संगठनकर्ता के साथ एक जिम्मेदार नेता भी रहे हैं।

Bihar News-Rajapakar--- BJP Rajapakar Mandal workers have expressed happiness over the unanimous election of Dr. Dilip Jaiswal to the post of BJP State President

मंत्री के रूप भूमिसुधार का जो उत्कृष्ट कार्य किये इसी के फलस्वरूप उन्हें भाजपा का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिला है .जो  एनडीए को 2025 के चुनाव में 225 सीट जीतकर मजबूत सरकार बनायेगें. जिससे बिहार पुन: बड़ी तेजी से दिन दूगना तथा रात चौगुना विकाश कराकर बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्व  भूमिका निभाएंगे।

Bihar News-Rajapakar--- BJP Rajapakar Mandal workers have expressed happiness over the unanimous election of Dr. Dilip Jaiswal to the post of BJP State President

प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने वालों में प्रखंड मंडल अध्यक्ष  माधवी सिंह,  भाजपा के वरिष्ठ नेता पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता लालजी कुमार राकेश,   सुबोध कुमार सिंह, बबलू गुप्ता, वाल्मीकि प्र० सिंह, सानू झा, राजेन्द्र प्र गुप्ता नीतिश मस्ताना, हरिवंश मिश्रा, विपिन चन्द्रवंशी, ममता शर्मा अतुक रौनक, मुदेश कुमार शर्मा आदि भाजपाई शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स