Bihar News-राजापाकर —प्रखंड क्षेत्र के बेरई पंचायत स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में भाजपा प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह ने की एवं संचालन सुबोध सिंह ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष बबीता सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित हुए. बैठक में मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय रहने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने तथा नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया.इस दौरान बबीता सिंह ने कहा कि आने वाला समय संगठनात्मक मजबूती का है. भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर सजग और सक्रिय रहते हैं तो किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक किया जा सकता है. उन्होंने महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को भी संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बूथ सशक्तिकरण की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है ।
बैठक में भाजपा के प्रखंड महामंत्री प्रेम पटेल, मंडल उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह,सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.