Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– जदयू द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रखंड अध्यक्ष/ बूथ अध्यक्ष बीएलए 2 का सम्मेलन बीपीएस आईटीआई बभनी मठ के सभागार में आयोजित किया गया 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

जिसके अध्यक्षता राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय एवं संचालन देसरी प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जद (यू)के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का राजापाकर विधानसभा से भावी प्रत्याशी महेंद्र राम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र, फुल माला देकर सम्मानित किया।

Bihar News-Rajapakar-- Assembly level Block President/Booth President BLA 2 conference was organized by JDU in the auditorium of BPS ITI Babhani Math.भावी प्रत्याशी महेंद्र राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से बिहार लगातार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कर रहा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में जो बदलाव हुआ है उसका श्रेय सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री हो जाता है. उन्होंने 2005 के बाद बदलता बिहार पुस्तक का भी विमोचान किया. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में थोड़े से वोट के अंतर से राजापाकर से हार हुई। इस बार हम लोग जी- जान लगाकर भारी बहुमत से एनडीए प्रत्याशी को जीतने का काम करेंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी मतदाता के बल पर प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हैं हमें पता नहीं. यह बातें उन्होंने कहीं जब नेता प्रतिपक्ष के डबल ईपिक की बात सामने आने पर. उन्होंने बीएलए 2 से कहा कि जायज मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुड़े नहीं, इसका ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि हमारे नेता जो कहते हैं वह करते हैं. 2025 में सरकार बनने के बाद एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

Bihar News-Rajapakar-- Assembly level Block President/Booth President BLA 2 conference was organized by JDU in the auditorium of BPS ITI Babhani Math. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, कौशल किशोर कुशवाहा, राजेश त्यागी, मुन्ना सिंह, भावी प्रत्याशी महेंद्र राम,  आनंद जी, शिवनाथ सिंह, शंकर सिंह, शिवनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, भीम कुमार, बजरंग प्रसाद सिंह, शिवनाथ सिंह, शत्रुघ्न सिंह, मनीष सिंह, चंदन सिंह, दशरथ प्रसाद यादव, राज किशोर कुशवाहा, राजगीर पासवान, विपिन सिंह, नरेंद्र सिंह, गीता देवी, किस्मत देवी, अनिल दास, शंकर सिंह, विश्वनाथ साह, बिरजू गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स