संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
ज्ञात होकर प्रखंड में कुल 92 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. जिसमें 1 से 5 वर्ग के 35 शिक्षक, 6–8 वर्ग के 34 शिक्षक, 9 — 10 वर्ग के 10 शिक्षक तो11से 12 वर्ग के 13 शिक्षक कुल 92 शिक्षक शामिल है .शेष बचे शिक्षकों को कल नियुक्ति पत्र दिया जाएगा .वही इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 15 से 31 मई तक योगदान करने की अंतिम तिथि है ।

जो बचे नव नियुक्त शिक्षक है वह बीआरसी भवन में आकर अपना नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विद्यालय में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।
