Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर पशु एवं मत्स्य फसंसाधन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो में गाय में होने वाले लम्पी बीमारी को ले प्रखंड के सभी पंचायत में पशु टीकाकर्मी द्वारा पशुपालकों के घर-घर जाकर निशुल्क टीका लगाया जा रहा है 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय राजापाकर के पशु चिकित्सक डॉक्टर गौरी शंकर विद्यार्थी ने कहा कि यह बीमारी अधिकतर गायो में होती है ।

Bihar News- Rajapakar Animal and Fisheries Resources Department is going door to door to the cattle owners in all the panchayats of the block area to vaccinate them free of cost for the Lumpi disease in cows.

सभी पशुपालक अपने गाय को यह टीका अवश्य दिलवाएं ताकि लंबी बीमारी से निजात पाया जा सके. इस बीमारी के लक्षण में गाय के शरीर पर चकता चकता फोड़ा फुंसी पूरे शरीर में हो जाता है .बुखार 104/5 होता है पशु खाना छोड़ देता है. टीका देने के बाद यह बीमारी पशु को नहीं होगा .बीमार पशु को यह टीका नहीं लगेगा .गाय के बच्चा गाय का दूध पीता है उसे उसको दूध के माध्यम से दवा मिलेगी. उसको भी यह बीमारी नहीं होगा।

Bihar News- Rajapakar Animal and Fisheries Resources Department is going door to door to the cattle owners in all the panchayats of the block area to vaccinate them free of cost for the Lumpi disease in cows. सभी प्रखंड के पशुपालकों का आह्वान किया गया कि अपने-अपने पंचायत में यह निशुल्क टीका अपने गाय को अवश्य दिलवाएं. टीकाकरण कार्य में शामिल पशु टीका कर्मियों में अमरेश कुमार, सुजय कुमार, विशंभर कुमार, विकास कुमार, शत्रुघन राम, बिरजू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, आदित्य राज आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स