Breaking Newsबिहार

Bihar News:राजापाकर– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर परिसर में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 46 गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय, डॉ मनीषा, डॉक्टर रमेश चंद्र सिंह द्वारा किया गया।Bihar News: Rajapakar-- ANC checkup of 46 pregnant women was done under the Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana in the Community Health Center Rajapakar campus

कार्य में एएनएम हेमा कुमारी, लता कुमारी, अर्चना कुमारी, नीरू कुमारी ,रीमा कुमारी, रीना कुमारी, किरण कुमारी ने सहयोग किया।

चिकित्सक द्वार सभी गर्भवती माताओ को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने ,पौष्टिक भोजन का उपयोग करने की सलाह दी गई.।

खाने में हरे साग, सब्जी, फल, दूध, अंडा, ड्राई फ्रूट आदि खाने में लेने की बात कही गई. परसव अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराने की सलाह दी गई।

जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहेगा. सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर विटामिन बी कंपलेक्स, आयरन, कैल्शियम की गोलियां खाने के लिए दी गई।

. एवं उनके विभिन्न जांच हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन, बीपी आदि की जांच की गई. शिविर को ले स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई . चिकित्सको  ने सभी महिलाओं को सलाह दिया कि महीने में दो बार लगने वाल शिविर में नियमित सभी माताए आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करावे।Bihar News: Rajapakar-- ANC checkup of 46 pregnant women was done under the Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana in the Community Health Center Rajapakar campus

जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होगा. वही प्रखंड के विभिन्न वार्डों पंचायत से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर में लाया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स