संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
उक्त पंचायत से कुल मुखिया पद के तीन उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें दिव्या राज को 2030 मत प्राप्त हुआ. सुबोध कुमार साह को 1927 वोट एवं चांदनी कुमारी को 978 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार 103 मत से दिव्या राज को विजय घोषित किया गया।
प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा उन्हें विजेता का प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं राजापाकर दक्षिणी पंचायत में वार्ड 13 से वार्ड सदस्य पद के लिए सुनील कुमार पिता राजेश्वर सिंह विजय घोषित किए गए. उन्हें 191 मत मिला. जबकि द्वितीय स्थान पर रहे कौशल किशोर कुमार को 147 मत मिला. इस प्रकार सुनील कुमार 44 मत से विजय घोषित किए गए. बैकुंठपुर पंचायत से सरोज देवी पति वीरेंद्र शर्मा विजय घोषित किए गए. सरोज देवी को 91 मत प्राप्त हुआ. जबकि द्वितीय स्थान पर शक्ति झा को 75 मत प्राप्त हुआ. 16 वोट से सरोज देवी विजय घोषित की गई. वहीं भलुई पंचायत के वार्ड चार से निर्विरोध निर्वाचित मोहम्मद एनुअल हक पिता मछु मियां को प्रमाण पत्र दिया गया।
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई एवं 11 बजे समाप्त हुआ. मतगणना को ले थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर मुस्तैद दिखें. वही शांति व्यवस्था को ले जिला से भी सुरक्षा बल मौजूद थे. वही मतगणना के बाद बाहर निकलने पर मुख्य दिव्या राज्य का समर्थकों ने फूलमाला पहनकर भव् स्वागत किया एवं अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।