संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके शव पर फूल माला अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. ज्ञात हो कि कामेश्वर पासवान स्वर्गीय रामविलास पासवान के काफी ग़रीबी कार्यकर्ता थे।
वैशाली जिले में कहीं भी उनका भाषण होता था तो बे पैदल भी उनके भाषण सुनने उनके कार्यक्रम में जरूर उपस्थित होते थे. 1977 से वे स्वर्गीय पासवान के साथ थे एवं जीवन पर्यंत लोजपा के एक सिपाही के रूप में कार्य किया।

स्वर्गीय रामविलास पासवान भी राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में आते थे किसी कार्यक्रम में तो उनसे जरूर भेंट करते थे . एवं उनका हाल समाचार लेते थे .शोक व्यक्त करने वालों में हरिलाल राय, मनोज पासवान, कमलेश पासवान, अजय पासवान, संजय कुमार ,रामेश्वर पासवान, हरिहर पासवान ,सकल पासवान, बालदेव पासवान, काली पासवान, विनोद कुमार, बच्चन पासवान, फुदेना पासवान, नगीना पासवान सहित अनेक लोग शामिल हैं।