Bihar News-राजापाकर– राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में उत्सव ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसमें जीविका दिदीयोयो एवं आसपास के महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थित हुई. चलन्त टीवी स्क्रीन पर बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए विभिन्न कार्य को बताया गया तथा कहा बताया कि सरकार महिला सशक्तिकरण एवं विकास के लिए अनेक कार्य कर रही है।
शराबबंदी कर सरकार ने महिलाओं के घर में खुशियां लाई. जीविका दिदीयो द्वारा जैविक खेती, मछली पालन, मधुमक्खी पालन एवं महिला उद्यमी योजना का काम किया जा रहा है. जिससे महिलाओं की आमदनी बढ़ रही है. वे अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख रही है. राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों के खाने के लिए अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय में दीदी की रसोई चलाई चलाई जा रही है. जिससे लोगों को अच्छा खाना मिल रहा है. जिसकी देश में चारों तरफ तारीफ हो रही है. अब जिला अस्पतालों में भी साफ सफाई का कार्य दिदीयो के द्वारा करने का निर्णय लिया गया है।
अब शहरी क्षेत्र में भी स्वयं सहायता समूह का गठन हो रहा है. वहीं महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दिदीयो ने अपनी विभिन्न बातों को भी रखा. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत में छात्राओं के लिए कंप्यूटर अध्ययन की व्यवस्था होनी चाहिए. महंगाई बढ़ने के कारण बालिका कन्या उत्थान योजना की राशि ₹2लाख किया जाए. डिलर के यहां राशन कार्ड में अनाज के साथ-साथ पौष्टिक अन्य सामानों के विवरण की बात कही. जिसमें अरहर दाल, चना, सोयाबीन सहित अन्य सामग्री शामिल है. जिविका दिदीयो ने परिवार के उन लोगों के लिए गांव में ही रोजगार की व्यवस्था करने की बात कही. बृद्घा पेंशन की राशि 400 से बढ़कर ₹2000 करने की बात कही. सहित विभिन्न मांगे शामिल है।
मौके पर उपस्थित जीविका कर्मियों में सीसी नेहा कुमारी ,सीएम अर्चना देवी, बीके रेणु कुमारी, सीआरपी नीलम देवी, माया देवी, समिता कुमारी कुमारी, ललिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रीना देवी आदि शामिल है. वही नोडल पदाधिकारी आज भी बैठक से गायब रहे।