Bihar News-राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार वार्ड नंबर 11 में हिमालय जीविका ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर हिमालय ग्राम संगठन भीओ से जुड़ी अनेक महिलाएं एवं आसपास की महिलाएं भी उपस्थित हुई. टीवी स्क्रीन पर महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को बताया गया।
जिसमें महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50% का आरक्षण, प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति में 50% का आरक्षण, महिलाओं के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन योजना, बिहार राज महिला सशक्तिकरण नीति 2015 सहित अनेक योजनाओं के बारे में स्क्रीन पर बताया गया. वहीं महिलाओं ने महिला संवाद कार्यक्रम में अपने विभिन्न बातों को रखा तथा सरकार से मांग किया कि सभी जीविका दीदी के बैंक ऋण पर ब्याज कम किया जाए. जीविका के लिए पंचायत में भवन का निर्माण कराया जाए. सभी वार्डों में जीविका द्वारा सर्वे कराकर नल जल बनवाया जाए. सभी जीविका दीदी ने बताया कि पंचायत में एक लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाए. पंचायत में सामुदायिक अस्पताल का निर्माण कराया जाए. जीविका के सभी प्रकार के कैडरों को मानदेय बढ़ाया जाए. सभी वार्डों में सरकारी चापाकल एवं शौचालय की व्यवस्था सहित विभिन मांगे शामिल है।
वहीं महिला संवाद में नोडल पदाधिकारी पंचायत सचिव सुमित कुमार गायब रहे .कल की बैठक में भी वे गायब थे. कार्यक्रम में उपस्थित जीविका कर्मियों में नेहा कुमारी, इंद्रजीत कुमार, अनीता देवी ,रेणु कुमारी, नीलम देवी, नीलू देवी, गुंजा कुमारी, ममता देवी, सविता देवी, पिंकी कुमारी आदि शामिल है.