Breaking Newsबिहार

Bihar News राजापाकर। प्रखंड क्षेत्र के जाफरपट्टी पंचायत अंतर्गत रामपुर ब्रह्मदास निवासी शिक्षक सुनील पटेल की 72 वर्षीय पिता समाजसेवी जगदौन सिंह के श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर
जहां स्थानीय ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक-समाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी के तैलीय चित्र पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

Bihar News Rajapakar. A tribute meeting was organized on the occasion of the shraddha ceremony of social worker Jagdon Singh, 72-year-old father of teacher Sunil Patel, resident of Rampur Brahmadas under Jafarpatti Panchayat of the block area.

श्रद्धांजलि सभा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक प्रतिमा कुमारी, जदयू के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष मंजेलाल राय, जनसुराज पार्टी जिलाध्यक्ष अमर कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, भाजपा मंडल महामंत्री प्रेम कुमार पटेल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अभीषेक कुमार गोलु, युवा राजद जिला महासचिव सुबोध पटेल, मुखिया संजय राम, शुभम कुमार उर्फ चंदन सिंह, शिक्षक अनिल कुमार, सरपंच अमरनाथ भगत, पूर्व मुखिया पारस सिंह, वार्ड सदस्य बैद्यनाथ सिंह, विजय सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, अभय कुमार सिंह, शिक्षक अमरनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, जदयू नेता विक्रांत पटेल, मयंक मणि, छोटन सिंह, राजा कुमार दास, मिथिलेश सिंह, राजद नेता विजय पटेल, शिक्षक अजय कुमार सिंह, सुनील सिंह उर्फ नुनू सिंह, वार्ड सदस्य लक्ष्मण पटेल, रामानंद सिंह, गुंजन पटेल, राजेश कुमार, अनिकेत कुमार, जदयू नेता अरुण पटेल, भीम कुमार, मुकेश पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।Bihar News Rajapakar. A tribute meeting was organized on the occasion of the shraddha ceremony of social worker Jagdon Singh, 72-year-old father of teacher Sunil Patel, resident of Rampur Brahmadas under Jafarpatti Panchayat of the block area.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स