Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –महान समाजसेवी सह धर्मपरायण महिला हाजीपुर नगरपालिका के अमीन स्वर्गीय प्रयाग दास की पत्नी स्वर्गीय गिरिजा देवी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। अवसर पर पान समाज चौरासी संघ की बैठक बाबा गणिनाथ मंदिर राजापाकर के परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिगन दास ने किया एवं संचालन प्रखंड संयोजक कमल दास द्वारा किया गया. मौके पर पान समाज चौरासी के  प्रमुख उपस्थित हुए।

Bihar News-Rajapakar--A tribute meeting was organized for late Girija Devi, wife of late Prayag Das, Amin of Hajipur Municipality, a great social worker and religious woman.

सर्वप्रथम बैठ में सभी लोगों ने स्वर्गीय गिरिजा देवी के तैल चित्र पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया .पान समाज के लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समाज के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है .पहले हमें एससी के बराबर आरक्षण दिया गया था. जबकि उसे खत्म कर दिया गया है. इस पर समाज के लोगों ने गहरा झोभ व्यक्त किया है. तथा कहा कि पान समाज के लोग आज भी हासिए पर है. संख्या भी कम है एवं गरीब और सहायक निर्धन है. पूर्व की तरह समाज के लोगों ने सरकार से आरक्षण की मांग किया. वहीं वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए संगठन को मजबूत कर फिर से आवाज उठाने की जरूरत है. चुनाव में विभिन्न पार्टी के नेता वादा करके जाते हैं. लेकिन जीतने  के बाद कोई ध्यान नहीं देती है .बिहार एवं केंद्र सरकार से मांग की गई थी पान जाति के लोगों को फिर से आरक्षण दिया जाए ।

Bihar News-Rajapakar--A tribute meeting was organized for late Girija Devi, wife of late Prayag Das, Amin of Hajipur Municipality, a great social worker and religious woman.

मौके पर प्रवीण कुमार, जीतन दास, बिगम दास, महेश दास, गणेश दास, मोती दास, नरसू दास, मोहनदास, राजेश कुमार, शशि कुमार, विक्रम कुमार ,मुन्ना कुमार, उमेश दास सहित अनेक लोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स