Bihar News-राजापाकर — राजापाकर दक्षिणी पंचायत में सावन के तीसरी सोमवारी को बनघारा गांव स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जहां 551 महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने कलश में गंगाजल भरकर कलश शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में पहुंची. जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया. शिव भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।
कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधान में मंगल गीत गाते हुए शामिल हुईं. आयोजन के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीण स्वयंसेवकों की भी तैनाती की गई थी. जिसमें मुख्य रूप से राजीव रंजन ठाकुर, राहुल कुमार, रवि कुमार, कौशल कुमार, मणि कुमार, मुरारी कुमार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार आदि है. शोभा यात्रा में राजापाकर दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी भी शामिल हुई. मौके पर मुखिया ने बताया कि सावन में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।