Bihar News-राजापाकर– बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक विशेष बैठक संपन्न

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के ग्राम कचहरी बहुआरा में की गई. इस बैठक में कल बिहार विधानसभा में राजद के महुआ विधानसभा के सदस्य मुकेश रौशन के द्वारा बिहार विधानसभा में सरपंचों के भत्ता के संदर्भ में गलत व्यान देने के खिलाफ में बिहार के सभी पंच सरपंच उप सरपंच में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने सदन में कहा की मुखिया को प्रति माह भत्ता 15हजार दी जाए और संरपंच को 10हजार . जबकि पंचायत राज नियमावली 2006 में मुखिया और सरपंच का भत्ता बराबर है. फिर भी श्री रौशन ने बिना नियमावली की जानकारी रखते हुए सदन को दिग्भ्रमित करने का काम किया।
इससे बिहार के लगभग सवा लाख न्यायप्रतिनिध ने सदन में दिये गये व्यान पर झोभ व्यक्त किया है . साथ ही बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से माँग किया है की महुआ विधायक के गलत व्यान के लिये सदन में माफी माँगे. नहीं तो बिहार के पंच सरपंच महागठबंधन के नेता को आगामी विधान सभा चुनाव में सबक सीखाने के लिये तैयार है।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश रंजन ,प्रदेश प्रवक्ता प्रणव कुमार ,जिलाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ,प्रधान महासचिव ब्रह्मदेव भगत, राधा देवी ,हरिमंगल राय सहित दर्जनों सरपंच ने इस बैठक में अपना विचार व्यक्त किये।