Bihar News-राजापाकर –प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में आज शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर सरकार आपके द्वारा हर घर हर परिवार हर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
आज आज शनिवार को जाफरपपट्टी, लगूराव बिलंदपुर , बेरई नारायणपुर बुजुर्ग, सरसई पंचायतो के दलित महादली टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बेरई पंचायत के महादलित टोला वार्ड 6 एवं 10 रविदास टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को ले लोगों ने आवेदन दिया।
जिसमें बिजली से संबंधित दो, राशन कार्ड निर्माण के लिए चार, शौचालय निर्माण के लिए चार ,जन्म मृत्यु बनाने के लिए दो आवेदन, आधार बनाने के लिए दो आवेदन, कौशल युवा विभाग से तीन आवेदन, दलित टोला में सामुदायिक रास्ता के लिए एक आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए दो आवेदन, सोखता निर्माण के लिए 15 आवेदन एवं मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं मौके पर उपस्थित विकास मित्र राजू कुमार एवं दिलीप कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 तरह की योजनाओं के बारे में शिविर में उपस्थित महिला पुरुषों को बताया तथा इससे लाभ लेने की बात कही।
मौके पर उपस्थित बीडियो आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, मुखिया कुणाल कुमार, विकास मित्र दिलीप कुमार, कनीय अभियंता अनामिका कुमारी, राजू कुमार, नीरज बैठा, रंजीत राम, चंचला कुमारी, आशा देवी, मोहम्मद नूर आलम ,सुबोध कुमार, अर्जुन झा, संगीता कुमारी, डॉली कुमारी ,पूजा कुमारी, दीपक कुमार आदि पंचायत कर्मी शिविर में उपस्थित रहे।