Bihar News-राजापाकर –बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर के स्मार्ट कक्ष परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जल ही जीवन का आधार है विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सुबोध कुमार ने किया .उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज गर्मी के मौसम में ही नहीं सभी मौसम में लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है .आज जल को बचाना जरूरी है।
आज हम जल को बर्बाद करेंगे तो मानव का जीवन इस पृथ्वी पर कठिन हो जाएगा .हमें जल को सुरक्षित रखना है. ताकि जीवन जिना सभी के लिए आसान हो सकता है .छात्रा करीना कुमारी ने कहा कि जल अगर आज नहीं तो कल भी नहीं हो सकता है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जल की आवश्यकता होती है. जल ही जीवन का आधार है. मनुष्यों के द्वारा वातावरण में जो असंतुलित उत्पन्न किया जाता है. जिसके कारण भी जल की समस्या उत्पन्न हो गई है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जल की आवश्यकता है. इसके बिना जीवन बिल्कुल संभव नहीं है. प्रोफेसर सोनी कुमारी ने कार्यक्रम समाप्ति उपरांत धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोफेसर रवि रंजन कुमार ने किया. छात्र सचिन कुमार, प्रियांशु राज, अंकिता कुमारी, सुहानी कुमारी, राधिका कुमारी सहित अनेक छात्र छात्राओं ने भी अपने-अपने संगोष्ठी में विचार व्यक्त किया।




