Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— राजापाकर उत्तरी पंचायत अंतर्गत बसरा ग्राम में महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री के अध्यक्षता में कबीरपंथी विचार के महान विचारक भूलोटन गोसाई  के आवासीय परिसर में सत्संग प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

जिसकी अध्यक्षता करते हुए महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने बताया कि कबीर साहब के मार्ग पर चलकर ही पूरी विश्व का कल्याण हो सकता है. हम सभी को उनके वाणियों से सीख लेनी चाहिए तथा जीवन में उसका व्यवहार मे लाना  चाहिए. उन्होंने समाज मे जाती पाती, उच्च नीच के भेद को मिटाकर समाज में समरसता स्थापित किया।

Bihar News-राजापाकर--- राजापाकर उत्तरी पंचायत अंतर्गत बसरा ग्राम में महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री के अध्यक्षता में कबीरपंथी विचार के महान विचारक भूलोटन गोसाई  के आवासीय परिसर में सत्संग प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया गया

आज उनकी अनेक वाणियां प्रासंगिक है .जिससे मानव जीवन का कल्याण हो सकता है .वही मौके पर कबीर साहब के विचारों पर विश्वास करते हुए अनेक लोगों ने माला ग्रहण किया तथा उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।

Bihar News-राजापाकर--- राजापाकर उत्तरी पंचायत अंतर्गत बसरा ग्राम में महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री के अध्यक्षता में कबीरपंथी विचार के महान विचारक भूलोटन गोसाई  के आवासीय परिसर में सत्संग प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया गया मौके पर उपस्थित कबीर पंथीयो में मजेलाल राय, नगीना गोसाई, सुरेंद्र सिंह, अवधेश गोसाई, सुमंत कुमार, राजेंद्र गोसाई, ललित गोसाई, बंसीलाल राय, साधु राय, परमानंद राय, केशनाथ राय, तुलु राय सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स