संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
कार्यक्रम स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस दौरान बाल विवाह की रोकथाम और इसके दुष्परिणामों को लेकर पेंटिंग, निबंध लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी ने की जबकि मंच संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में अलका कुमारी प्रथम, मौसम कुमारी द्वितीय और सलोनी कुमारी तृतीय रहीं। निबंध लेखन में अनन्या कुमारी को प्रथम, कंचन कुमारी को द्वितीय तथा मोनू कुमार को तृतीय स्थान मिला।

स्लोगन प्रतियोगिता में अर्पण कुमारी प्रथम, मंदिरा कुमारी द्वितीय और पुष्पांजलि तृतीय स्थान पर रहीं। संस्था के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए इससे जुड़े खतरों की जानकारी दी। संतोष कुमार ने समाज के हर वर्ग से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। अंत में उपस्थित सभी ने बाल विवाह के खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।