Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –प्रखंड कार्यालय राजापाकर के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक के अंतर्गत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । गया .जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के कर्मी उपस्थित हुए ।

Bihar News-Rajapakar--A one day block level training was organized under the Panchayat Development Index in the auditorium of the Block Office Rajapakar.

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सुधी रंजन कुमार द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों को पंचायत विकास सूचकांक के तहत विभिन्न जानकारी दी गई. पंचायत में चला मलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पीबीडीपी से संबंध योजनाओं की जानकारी माननीय पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई . जिसमें बताया गया कि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सफल कार्यान्वयन हो एवं जो भी योजनाएं सूचीबद्ध है उसे कार्यकारिणी की बैठक में लेकर  करना है।

Bihar News-Rajapakar--A one day block level training was organized under the Panchayat Development Index in the auditorium of the Block Office Rajapakar.कार्यक्रम समाप्ति उपरांत जन प्रतिनिधियों ने वीडियो स्क्रीन पर भागलपुर में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को जारी की गई पीएम सम्मन निधि योजना कार्यक्रम को भी देखा. जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा आज भागलपुर से रिमोट दबा कर देश के 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22हजार करोड़ की राशि देश के 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते पर भेजी गई .इस योजना में देश के 85% से अधिक छोटे एवं सीमांत किसान शामिल है. कार्क्रयम में शामिल जनप्रतिनिधियों में प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख ब्यूटी कुमारी, मुखिया संजय राम ,नीलम भारती, रामप्रवेश पासवान ,अरशद हुसैन, उपेंद्र राय, मुकेश पटेल, प्रमिला देवी, गीता देवी, कुणाल कुमार, सविता देवी, अमरनाथ भगत, तपसी प्रसाद सिंह,  राजेश कुमार शाह, विनोद प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार शंकर, अमरनाथ भगत सहित अनेक लोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स