Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर–भाकपा माले के नेता अरविंद कुमार चौधरी के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर थाना क्षेत्र के मझौली में स्मृति सभा आयोजित की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /राजापाकर
स्मृति सभा को पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्यों रामबाबू भगत, सुमन कुमार, मजिंदर शाह, हरि कुमार राय, राम पारस भारती, रामनिवास प्रसाद यादव,कुमारी गिरजा पासवान, ज्वाला कुमार, महताब राय, गोपाल पासवान , श्याम नारायण सिंह, विजय कुमार यादव, अरविंद ठाकुर, अर्जुन दास, राम विलोक राय, अरविंद राय, रामवृक्ष राय, आदि नेताओं ने संबोधित किया।Bihar News:-Rajapakar--A memorial meeting was organized in Majhauli of the police station area on the occasion of the second death anniversary of CPI ML leader Arvind Kumar Chaudhary.

फासीवाद को उखाड़ कर समता मूलक समाज की स्थापना के संघर्ष जिसे कामरेड अरविंद चौधरी ने शुरू किया था को आगे बढ़ने का संकल्प लिया. उपस्थित नेताओं ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दिया. इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी नेता और दिवंगत कामरेड अरविंद कुमार चौधरी की पत्नी सुनीता देवी, लड़का उज्जवल कुमार सहित अन्य शामिल थे।Bihar News:-Rajapakar--A memorial meeting was organized in Majhauli of the police station area on the occasion of the second death anniversary of CPI ML leader Arvind Kumar Chaudhary.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स