Bihar News-राजापाकर– महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक ढेलफोरवा चौक स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में आयोजित की गई

संवाददाता राजेंद्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर राजद कांग्रेस एवं अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी कविता पासवान उपस्थित हुई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुआ । वही सभी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पचपन वा जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर उन्हें बधाई दिया तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना किया. मौके पर उपस्थित ओबीसी सेल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भावी प्रत्याशी कविता पासवान एक युवा एवं स्वच्छ छवि के प्रत्याशी है. उन्हें सभी अपना सहयोग प्रदान करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कुमार यादव ने किया तथा संचालन राजद नेता लक्ष्मण यादव ने किया।
मौके पर उपस्थित महागठबंधन कार्यकर्ताओं में सीताराम सिंह, नीरज कुमार, अरुण कुमार ,जीतू कुमार, पंकज कुमार, छोटू कुमार, अतुल कुमार, लालबाबू राय, रविंद्र सिंह, पंकज कुमार, पप्पू कुमार सहित अनेक लोग शामिल है।