Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर महनार मेघा कश्यप की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ सुपरवाइजर, सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

बैठक में वर्तमान समय में एसआइआर 2025 से संबंधित सारी जानकारियां विस्तृत रूप से बताई गई. जिसमें राजापाकर प्रखंड के सभी बीएलओ द्वारा 90% कार्य संपादित कर लिया गया है  ।

Bihar News-Rajapakar-- A meeting of all the BLO supervisors of the block and block presidents of all political parties was organized in the block headquarters auditorium under the chairmanship of Electoral Registration Officer cum DCLR Mahnar Megha Kashyap. लगभग 10% बचे हुए वैसे लोग हैं जो मृत है, दूसरे जगह स्थानांतरित होकर चले गए हैं ,जिनका डबल नाम है वैसे ही मतदाता बचे हुए हैं. जिसकी सूची सभी राजनीतिक दल के सदस्यों को उपलब्ध कराई गई .ऐसे लोग जो अभी भी जिनका गणना प्रारूप परपत्र अपलोड नहीं हुआ है  . उन्हें बीएलओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के संज्ञान में देने की बात कही. डबल नाम, मृत व्यक्ति, स्थानांतरित लोगों का सूची में नाम दर्ज नहीं किया गया है. सभी राजनीतिक दल के लोगों को दस्तावेज संग्रह करने में बीएलओ को सहयोग करने की बात कही गई. 2003 में नाम है वैसे मतदाताओं को छोड़कर सभी दस्तावेज राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को लेने तथा बीएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया गया. 2007 के पारिवारिक सूची या बीपीएल सूची विकास रजिस्टर जो विकास मित्र के पास होता है वैसे दस्तावेज भी मतदाता  को दस्तावेज के रूप में उपलब्ध कराएंगे ।

Bihar News-Rajapakar-- A meeting of all the BLO supervisors of the block and block presidents of all political parties was organized in the block headquarters auditorium under the chairmanship of Electoral Registration Officer cum DCLR Mahnar Megha Kashyap.

मौके पर उपस्थित लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, सुबोध सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी, बीपीआरओ सुधीर रंजन कुमार सहित सभी बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स