संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
लगने से दुकान में रखें ब्रांडेड कंपनी के मसाले, भारी मात्रा में रखे हल्दी, धनिया, मिर्चा, जीरा, मरीच, गरम मसाला, फर्नीचर काउंटर ,रैक सभी जल के राख हो गए. दुकानदार सीमा देवी पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने से लगभग आठ लाख रुपए के समान जलने की आशंका व्यक्त किया है।
ज्ञात हो की बीते रात्रि दुकानदार एवं घर के अगल-बगल के सभी लोग सोए हुए थे रात्रि के 2 बजे रास्ते से लौट रहे लोगों ने देखा कि सड़क किनारे स्थित भवानी मसाला उद्योग के सटर से आग की लपटे बाहर निकल रही है. लोगों ने गाड़ी रोक कर अगल-बगल के लोगों को जगाया. दुकानदार को जगाया तब लोगों को पता चला की दुकान में आग लगी है. उसके बाद स्थानीय ग्रामीण अंशु कुमार, सुरेश शाह ,भगवत शाह, अंकित कुमार, गोलू कुमार, मनीष कुमार, रामबाबू शाह, अनिल कुमार, मोहन सिंह सहीत दर्जनों आसपास के लोग मौके पर पहुंचे एवं बालू फेंक कर, मिट्टी फेंक कर एवं पानी से आग को बुझाया गया।
घटना की सूचना के संबंध में दुकान मालिक सीमा देवी ने राजापाकड़ थाने को आवेदन दिया है .वहीं घटना की सूचना पाकर एसआई मिथिलेश कुमार सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं दुकान दार एवं अगल-बगल लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।