Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– राजापाकर दक्षिणी पंचायत के उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में माता काली की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकरआज शुक्रवार को 551 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ निकाली गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

हाजीपुर कौनहारा घाट से गंगाजल लेकर सूरतपुर पोखर तट पर धार्मिक अनुष्ठान आचार्य दिग्विजय तिवारी द्वारा संपन्न होने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई।

जो विभिन्न ग्रामों शनिचर हाट चौक, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए उत्तर टोला नवनिर्मित काली स्थान मंदिर परिसर पहुंची।

वही कलश स्थापना उपरांत आज ही शुक्रवार से 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ भी शुरू हो गया. जिसका धुन है ओम शिवा शिव जय सियाराम काली दुर्गे सीताराम आदि धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.।वही कल 12 बजे यज्ञ समाप्ति उपरांत रात्रि में प्रसिद्ध व्यास रामराजी सिंह के कीर्तन मंडली द्वारा विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है।Bihar News-राजापाकर-- राजापाकर दक्षिणी पंचायत के उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में माता काली की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकरआज शुक्रवार को 551 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ निकाली गई

वही अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. वही आज सुबह से ही आसपास के दर्जनों महिला पुरुष ने मंदिर परिसर का परिक्रमा कर नवनिर्मित काली मंदिर में पूजा अर्चना किया. यह कार्यक्रम संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है. कार्यक्रम के व्यवस्थापकों में जगन्नाथ सिंह ,लाला सिंह, बैजू सिंह, अरविंद सिंह, श्री नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, मंटू कुमार, राजू कुमार आदि शामिल है।

 

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स