संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सतलोक वासी महंत बिंदेश्वर दास के शिष्य राजापाकर कबीर मठ आश्रम के महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कबीरपंथी अनुयायी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत संतवाणी एवं कबीर भजनों से हुई जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
मुख्य प्रवचनकर्ता महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने अपने वक्तव्य में गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर आत्मज्ञान का प्रकाश प्रदान करते हैं. उन्होंने सामाजिक समरसता, सत्य आचरण और कबीर के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया.
सत्संग के बाद सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक भंडारे में भाग लिया और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में लोगों ने इच्छा अनुसार भोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित कबीरपंथी विचार के लोगों में मजेलाल राय, डॉक्टर गौरी शंकर कुमार ,देव प्रसाद गोसाई, तपसी प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, श्रद्धालुओं में युवा समाजसेवी अनिल कुमार, गौड़ी शंकर, नगीना राय , हंसीलाल राय, सुरेन्द्र राय आदि प्रमुख हैं . कीर्तन मंडली में शामिल मंजय राय, लाला राय ,राम ललित राय, रामवृक्ष राय, सुरेंद्र राय, अशोक राय, कामेश्वर गोसाई, लालबाबू दास आदि शामिल है।