Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत दलित महा दलित दोनों में विकास शिविर का आयोजन किया गया 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

विभिन्न पंचायत में मीरपुर पतार, नारायणपुर बुजुर्ग, जाफरपट्टी, बाकरपुर ,बेरई, बैकुंठपुर आदि पंचायतो के दलित महादलित दोलो में शिविर  का आयोजन किया गया।Bihar News-Rajapakar--A development camp was organized for both Dalit and Maha Dalit in various panchayats of the block area under the Doctor Ambedkar Comprehensive Service Campaign.

बैकुंठपुर पंचायत के रामपुर दिलावर वार्ड नंबर 10 रविदास टोला में आयोजित शिविर में विकास मित्र सुनील कुमार दास एवं संजीत कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित दलित महादलित महिला पुरुषों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 तरह की विभिन्न योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेघा बेटी योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया गया. तथा उससे लाभ लेने  के बारे में जानकारी दिया. वहीं पिछले शिविर में दिए गए आवेदन के आलोक में बने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण लाभुकों के बीच शिविर में सीईओ गौरव कुमार एवं मुखिया मजे लाल राय द्वारा किया गया।

Bihar News-Rajapakar--A development camp was organized for both Dalit and Maha Dalit in various panchayats of the block area under the Doctor Ambedkar Comprehensive Service Campaign. शिविर में आवास योजना, जॉब कार्ड, सोखता निर्माण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड निर्माण हेतु आवेदन लिए गए. सभी शिविरों में दलित महादलित टोलों में महिला पुरुषों की भारी संख्या देखी गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स