Bihar News-राजापाकर –बीआरसी भवन राजापाकर के परिसर में नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।. ज्ञात हो कि आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सक्षमता परीक्षा-2 उत्तर उत्तीर्ण प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों 59028 जो सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं. वैसे विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण पटना में किया गया है।
जिसके आलोक में प्रखंड स्तर पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्रखंड के शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. बीआरसी भवन राजापाकर के परिसर में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, जिला परिषद सदस्या गुंजा कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि नथनी प्रसाद सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि कुमार सौरभ, बीआरपी सुरेंद्र सिंह, लेखपाल राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के 133 नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी शिक्षक शिक्षिका अपने-अपने विद्यालय में योगदान करेंगे।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में आशीष कुमार, पवन कुमार ,राजेश कुमार, पूरण दास, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार राय, रितु सिंह, पूजा कुमारी, पुष्पा देवी, सरिता कुमारी, सिंधु कुमारी, सरोज कुमारी सहित 133 शिक्षक शिक्षिका शामिल है.